ApnaCg @मारो मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी नेताम का दौरा कार्यक्रम जारी
नगर पंचायत मारो में बन रहे आवास एवं सीसी रोड का निरीक्षण जारी
विनय सिंह @बेमेतरा – मारो–बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला नगर पंचायत मारो जहां पर जब से पदभार में ग्रहण किए हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी नेता जिसके बाद से मानो हलचल सा पैदा हो गया हो और जो विकास की गति धीमी से हो गई थी पूर्व में अब पटरी पर लौट रही है नगर वासियों की लगातार शिकवा शिकायत जांच परताल की हो या मौका जांच की बातें चाहे वह मूलभूत की समस्या हो लाइट पानी बिजली या फिर आवास की उसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी नेताम के द्वारा लगातार हर बिंदु को पहल करके जांच करके मौके पर तैनात होकर के निरीक्षण करने की प्रक्रिया जारी चल रही है और बीते दिवस और आज के दिवस में भी आवास एवं सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए अपने विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार जांच पड़ताल कर रहे हैं और ऐसा ही दौरा लगातार जारी है ताकि नगर पंचायत मारो में किसी भी तरह का कार्य जो धीमी हो उसे पूर्ण किया जाए और जल्द से जल्द हर किसी की समस्याओं का निराकरण हो सके निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी ने काम के साथ वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद राजेंद्र टंडन के साथ नगर पंचायत मारो के स्टाफ मौजूद रहे।