ApnaCg @मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब जप्त 2 आरोपियों से कुल 30.लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
ओम गोस्वामी
मस्तूरी@अपना छत्तीसगढ़ – जरिये मुखबिर सुचना मिला की ग्राम कछार के ऐनीकेट से कोटमिसोनार की ओर से 2 वक्ति कच्ची महुआ शराब लेकर एनीकट के रास्ते कच्ची महुआ शराब बिक्री करने कछार आ रहा है जिससे घेरा बंदी कर तालासी लिया गया जो दोनों वक्ति 1 राजेश धुरी 2 अपचारी बालक के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया आरोपी एवं अपचारी बालक को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
1 राजेश धुरी पिता तिलक राम उम्र 18. 3 वर्ष साकिन कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला है
2 अपचारी बालक है