ApnaCg @माता परमेश्वरी महोत्सव 2022 मुंगेली देवांगन समाज द्वारा 05 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 05 जनवरी से
मुंगेली – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 05 जनवरी से 09 जनवरी 2022 तक किया गया है। माता परमेश्वरी के इस पावन कार्यक्रम पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे एवं कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें। महोत्सव के प्रथम दिन 05 जनवरी 2022 को सुबह 09 बजे से कलश यात्रा, मूर्ति स्थापना, घट स्थापना, पुराण शोभायात्रा, कथा परिचय, सेवा गीत, 06 जनवरी को सृष्टि उत्पत्ति, कथा व सात दानव वध कथा, दीपचंद, माता हरणी, जन्म एवं विवाह, 07 जनवरी को गोत्र उत्पत्ति कथा, महिषासुर जन्म-वध कथा, गर्भ चरित्र कथा, सुबह रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, शाम आरती थाली सजावट प्रतियोगिता, 08 जनवरी को बड़की, मंझली, छोटकी माता जन्म कथा, सुबह अतिथि का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण, महाआरती एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत तथा 09 जनवरी 2022 को सुबह बाईक रैली, सहस्त्रधारा, हवन, भव्य कलश शोभायात्रा, मूर्ति विसर्जन एवं भोग भण्डारा का आयोजन होगा।
माता परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम की विडियो कोमल देवांगन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है। प्रतिदिन आरती पूजा-प्रातः 09 बजे व संध्या 07 बजे, परमेश्वरी पुराण प्रवचन-प्रातः 9.30 बजे से 1 बजे एवं दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे, सेवागीत-रात्रि 08 बजे से, झांकी व जगराता-रात्रि 10 बजे से, महिला सेवा मण्डली द्वारा सेवा गीत-प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा, राजेन्द्र वार्ड, देवांगन मोहल्ला मुंगेली में होगा। प्रवचन कर्ता किशन राव (चांपा वाले) होंगे।