ApnaCg@तुर्का डीह में मटका, सेब का जैम, टमाटर का साॅस जैव किटनाशक लाइट ट्रैप मरम्मत तकनीक का प्रदर्शन
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के चतुर्थ वर्ष प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने तखतपुर विकासखण्ड के तुरकाडीह के किसानों को एजोला उत्पादन कि तकनीक बताई एवं बनाकर सिखाया छात्रों ने किसानों को यह भी बताया कि किस प्रकार इनका उपयोग कर कम लागत में भुमि की उर्वता शक्ति बढ़ाने व पशुओं को चारे के रुप में खिलाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। छात्रो ने महाविद्यालय के कोआर्डिनेट डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार इस कार्य को तैयार किया साथ ही किसानों को मटका खाद सेब का जैम टमाटर का साॅस जैव किटनाशक लाइट टैप मशरूम उत्पादन तथा बीज उपचार करने की तकनीक प्रदर्शन किया व किसानों को उनके लाभ के बारे में सुचित किया। छात्रो ने महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर के एस तीवारी व कोआर्डिनेटर डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपना कार्य संपन्न किया। इस कार्य में चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं में रागनी मानसर , डिसेंसी लकड़ा आदर्श साहु दीपिका ठाकुर दीपाली प्रजापति का सहयोग रहा।