ApnaCg @रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महापौर
(महापौर रामशरण यादव, भुनेश्वर यादव, डॉ. सोमनाथ यादव एवं नीरज यादव यादव रत्न से हुए सम्मानित)
नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, राकेश पात्रे, सोनू चंद्राकर, संजीत बनर्जी सहित उपस्थित अतिथियों का मोमेंटो पुष्पहार से हुआ भव्य स्वागत
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – यादव समाज मुंगेली एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मुंगेली के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह में उपस्थित रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर, भुनेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, डॉ. सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, नीरज यादव (युवा नेता) मंडल अध्यक्ष भाजपा बिलासपुर का यादव रत्न सम्मान से जोरदार स्वागत किया गया तथा उपस्थित अतिथिगण में हेमेंद्र गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, राकेश पात्रे छाया विधायक मुंगेली, सोनू चंद्राकर छाया विधायक लोरमी, संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, कौशल सिंह क्षत्रिय एल्डरमैन नगर पालिका परिषद मुंगेली का भी जोरदार स्वागत एवं सम्मान अभिनंदन मोमेंटो सौंपकर तथा तिलक व पुष्पहार एवं जयकारे के साथ किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पुरान की जल्ला यादव की फाग मंडली द्वारा गाए जा रहे ब्रज फाग ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इसके पूर्व नवागढ़ राज देशहा यादव समाज द्वारा खर्राघाट स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में कुंड़ा पूजा तथा होली मिलन का भव्य कार्यक्रम रखा गया। जिसमें हरि गुड्डू यादव रावणभाठा अध्यक्ष पद पर पुनः चुने गए। कार्यक्रम में नवागढ़ राज अध्यक्ष हरि गुड्डू यादव एवं मंचासीन यादव समाज के गौटिया गुल्लू यादव, शत्रुघन यादव, अंतराम यादव, कुंजऊ यादव, रामेश्वर यादव तथा देवान हंसराम यादव, बड़कू यादव, रामाधार यादव पंच खसरा यादव, प्रीत यादव इत्यादि का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। जहां मंच से उपस्थित यादव समाज को संबोधित करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर यादव ने महासभा के इतिहास पर प्रकाश डाला। छाया विधायक राकेश पात्रे ने यादव समाज की शिक्षा पर बल दिया, तो वहीं विकास पुरुष हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष मुंगेली ने आयोजकों को कोटिश: बधाई दी तथा महापौर बिलासपुर रामशरण यादव ने समाज के युवाओं को सक्रिय रहने तथा सामाजिक गतिविधियों में आगे आने की बात कही।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक व कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम सीरया यादव, संतोष कुमार यादव, रमेश यादव, रामशरण यादव, विनोद यादव, सुशील यादव, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लल्ला यादव, शहर अध्यक्ष जलेश्वर बिल्लू यादव, जिला महामंत्री नीरज यादव, जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, सिद्धार्थ यादव, अशोक यादव एवं अन्य पदाधिकारी लालजी यादव, अघनु यादव, सागर यादव, मोहित यादव, सत्यम यादव, राहुल यादव, संदीप यादव, ओमकार यादव, रोहित यादव, रामू यादव, शिवराज यादव, कुमार यादव, गोपाल यादव, छेदी यादव, माखन यादव, इतवारी यादव, भरत यादव, फन्ने यादव, शत्रुहन यादव, ईश्वर यादव, ओमप्रकाश यादव, मनहरण यादव, संतराम यादव, श्यामू यादव, बाबूराम यादव, भुंडी यादव, कुमार यादव, छोटे लाल यादव, पुनीत यादव, तिजऊ यादव, राजेंद्र यादव, विमल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।