ApnaCg @अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मुंगेली का बैठक संपन्न।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़- 18 अप्रैल को रेस्ट हाउस मुंगेली में जिला स्तरीय बैठक ,समाज के आदेशक,निर्देशक,प्रेरणास्रोत राजागुरु धर्मगुरुगुरु बालदास साहेब की उपस्थिति में सामाजिक चर्चा एवं सतनाम सेना संगठन को आगे बढ़ाने और उस पर चर्चा एवं कार्य करने के विषय में जिला स्तरीय बैठक रखा गया ।
जिसमें समस्त सतनामी समाज के समाज प्रमुख, अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त पदाधिकारी गण एवं सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार के राजमहंत,जिलामहंत,ब्लॉकमहंत,सेक्टरमहंत,आठगवांमहंत,
भंडारी,साटीदार एवं गुरु सिपाही गण सभी उपस्थित रहे।
सामाजिक चर्चा एवं सतनाम सेना संगठन को आगे बढ़ाने और उस पर कार्य करने के विषय चर्चा हुयी एवं नये सतनाम सेना सदस्यों को सतनाम सेना पहचान पत्र गुरू जी के हाथों से वितरण किये और समाज के प्रति अपना जिम्मेदारी निभाने, सत्य के मार्ग पर चलने सतनाम सेना को आगे बढ़ाने के आदेश एवं आर्शीवाद प्रदान किये। उक्त जानकारी के अनुसार निलेश बंजारा जिला मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना मुंगेली के द्वारा दी गई।