ApnaCg @केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सांसद अरुण साव ने जोन की प्रगतिरत्, लम्बित एवं प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया
बिलासपुर – केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सांसद अरुण साव ने जोन की प्रगतिरत्, लम्बित एवं प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया । सांसद अरूण साव ने लोकसभा परिसर में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात किया । इस दौरान उन्होंने बिलासपुर रेलवे जोन अंतर्गत प्रगतिरत्, लंबित एवं प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया, एवं रेल मंत्री को बिलासपुर आने का आग्रह किया। साथ ही सांसद अरुण साव ने करगी रोड कोटा के नागरिकों द्वारा ट्रेनों के ठहराव को लेकर लम्बे समय से किए जा रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि घुटकु, करगी रोड कोटा, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारंटक, खोडरी, कलमीटार, बिल्हा, चकरभाठा, जयरामनगर, आदि रेलवे स्टेशनों में करोना काल से पहले कई ट्रेनों का ठहराव होता था, अभी ट्रेनों का परिचालन तो प्रारंभ किया गया है, किन्तु उक्त स्टेशनों पर ठहराव बंद कर दिया गया है। ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्री श्री अश्विनी ने सारी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।