ApnaCg @मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरुघासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में गुरुघासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीमती मीना शास्त्री को प्रदेश की अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुरुघासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खाण्डे, महासचिव डॉ. जे. आर. सोनी, जे. के. शास्त्री, पार्षद सुन्दरलाल जोगी एवँ सदस्यगण उपस्थित थे।