ApnaCg@रेलवे स्टेशन में बन्द ट्रेनों को पुनः चालू करने के लिए स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन ।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – बेलगहना एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुक रही एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के स्टॉपेज रेलवे द्वारा अचानक बंद करने के विरोध एवं पुनः उन सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज यथावत रखने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के नेतृत्व में बेलगहना स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
आपको बता दे की रेलवे पूरे भारतवर्ष में परिवहन के लिए सबसे सस्ता और सुलभ साधन माना जाता है भारतीय रेलवे एक मोनोपाली ट्रांसपोर्टर है। अतः वह अपने कार्य में सामाजिक दायित्व को उपेक्षित नहीं कर सकता भारतीय रेलवे के द्वारा कोरोना काल की आड़ में बहुत सारी जन सुविधाएं कम कर दी गई थी अभी हाल ही में सभी यात्रियों गाड़ियों को सामान्य रूप से चलाने के लिए निर्णय के साथ-साथ एक बहुत ही बड़ा जनविरोधी फैसला रेल मंत्रालय ने किया है, जिसके तहत विभिन्न यात्री गाड़ियों के हजार से अधिक स्टॉपेज बिना किसी को बताए समाप्त कर दिए गए हैं। इन ट्रेनों में बिलासपुर और पेंड्रा रोड के बीच करगी रोड बेलगहना आदि कई स्टेशनों पर खड़ी होती थी परंतु अब अचानक इन स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज समाप्त कर दिया गया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर के बेलगहना कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी गई है और सभी ट्रेनों को यथावत चालू किया जाए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कहना है कि पूर्व की तरह स्टेशन में ट्रेन का स्टॉपेज चालू किया जाए यदि एक हफ्ते में ट्रेन का स्टॉपेज चालू नहीं किया जाएगा तो बिलासपुर डीआरएम ऑफिस पहुंच कर रेल रोको आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी ,इसके पूर्व भी करगी रोड कोटा में। संघर्ष समिति कोटा के द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया था। रेल तो रुकी नहीं ऊपर से लोगों पर डराने के लिए एफआईआर कर रेल प्रशासन द्वारा जुर्माना लगा दिया गया।
विजय केशरवानी , जिला अध्यक्ष कांग्रेस ,बिलासपुर।
वही इस दौरान कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जिला महामंत्री बिलासपुर गणेश कश्यप, जिला महामंत्री आशीष मिश्रा , जिला सचिव रामचंद्र गंधर्व,संगीता तिवारी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।