ApnaCg @पांच सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठी मितानिन शीलू साहू ने मितानिनो के साथ धरने पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
रायपुर @अपना छत्तीसगढ़ – प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य मितानिन संघ के द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार 20 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके समर्थन मे जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल मे पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगो को जायज बताया। शीलू साहू ने मितानिनो के साथ धरने पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे मितानिनो को हर महीने पांच हज़ार की राशि देने की बात कही थी, लेकिन राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र मे कही गयी बातो को भी पूरा नहीं कर रही है ग्राम पंचायतो मे मितानिनो के द्वारा स्वाथ्य संबंधी एवं अन्य सभी प्रकार के कार्य किये जाते है उन्हें उनका हक़ मिलना ही चाहिए उनकी मांगे जायज है।
शीलू साहू ने कहा कि मांग पूरा नहीं होने पर हम उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होंगी। बता दे धरना स्थल पर प्रत्येक दिन हर जिले की मितानिन आकर धरने पर बैठती है मूंगेली जिले की मितानिन सैकड़ो की संख्या मे धरना स्थल पर उपस्थित थी।