ApnaCg@खरोरा में आयोजित विशाल दशहरा महोत्सव में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा हुई शामिल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा
खरोरा/रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – क्रिकेट स्टार ग्रुप एव प्रयास युवा मंच के तत्वाधान में आयोजित विशाल दशहरा महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शामिल हुई।
इस दशहरा महोत्सव में आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम देखा सराहना की और उन्होंने कहा यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का है इसी तरह से हमे सीख लेनी चाहिए और अपने दुर्गुणों को त्यागकर सद्गुणों को अपनाना चाहिए।
यहां पर भव्य रूप से बनाए गए रावण को विशाखापत्तनम और भिलाई के कलाकारो के द्वारा बनाए गए रावण का जोरदार आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया गया है। इस कार्यक्रम हजारों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहें।