ApnaCg @विधायक आशीष छाबड़ा ने गुधेली को दिए विकास कार्यों की सौगात… 01 करोड़ 36 लाख 97 हजार रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण सहित भूमिपूजन

0

विनय सिंह @बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुधेली में आयोजित लोकार्पण / भूमिपूजन एवं मंडाई समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल सर्वप्रथम मां सरस्वती की शैलचित्र में माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना
विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से सुगम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत 03 रोड़ पहुंच मार्ग 60 लाख,शीतला माता मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख,राधे ध्रुव के घर से नरेश घर तक सीसी रोड 2 लाख,गोकुल परगनिहा के घर से गौरा–चौरा तक सीसी रोड 2.60 लाख, बम्लेश्वरी मंदिर के पास ज्योति कक्ष 03 लाख,मंडी बोर्ड से बाजार चौक सिमेंटिकरण सह नाली निर्माण 58.45 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण 03 लाख, फूल चौक के पास सीसी रोड 02 लाख,बैठुतलाब पचरीकरण 2.07 लाख,भा गली सीसी रोड 85 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर लोकार्पण/भूमिपूजन कर दिए सौगात… इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम गुधेली के पावन धरा में लोकार्पण/भूमिपूजन एवं मंडाई समारोह का भव्य आयोजन रखा गया है आज गुधेली के लिए ऐतिहासिक दिन स्वर्णिम दिन है, लगभग 01 करोड़ 36 लाख 97 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का आज लोकार्पण सहित भूमिपूजन किया गया आने वाले समय में गुधेली विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है,साथ ही हमारे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति/विभिन्न विकास कार्यों की भूमिपूजन/विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण चाहे सड़क निर्माण हो,पुल पुलिया निर्माण हो, सामुदायिक भवन,स्कूल भवन हो विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति बड़े बड़े सौगात मिली है राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम रह रही है,हमारी सरकार बनते ही भूंईया के भगवान‘ किसानों के हित में फैसला लिया किसानों का अल्कालीन कृषि लोन माफ किया साथ ही 2500 रूपए की समर्थन मूल्य में धान खरीदने का फैसला लिया,जब किसान ऋण मुक्त, चिन्ता मुक्त होकर समृद्ध होंगे,तब गांव और प्रदेश भी समृद्ध होगा,इसी का परिणाम है कि देश में मंदी की स्थिति के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा,हमारे किसान, व्यापारी खुशहाल है,मुख्यमंत्री निवास के आयोजित गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा की आने वाले अगले वर्ष से किसानों को धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए से बढ़कर 2800 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा धान का समर्थन मूल्य इससे प्रदेश में किसानो की आय बढेगी और आर्थिक रूप से सक्षम बनेगे इस योजना से प्रदेश के किसानों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की पहल से अब प्रदेश के अनेक सार्वजनिक उपयोग के भवन यथा शासकीय चिकित्सालय, स्कूल, कॉलेज, पंचायत सार्वजनिक भवन, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी भवन एवं अन्य शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के भवन, सार्वजनिक स्थल यथा हाट-बाजार, श्मशान घाट, मेला स्थल, धान संग्रहण केन्द्र जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केन्द्र मुख्य मार्ग से जुडऩे लगे हैं। पहले ऐसे स्थानों तक बारहमासी पक्की मार्ग नहीं होने के कारण आने-जाने वालों को आवागमन में बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था,अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी ने प्रदेश के महत्वकाक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान योजना का शुभारम कर किए,छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है।इसमें प्रदेश सरकार ने 15 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए नए क्लब के गठन और क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक तीन माह में 25,000 रूपये खर्च किए जाएंगे मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने इस योजना शुरुआत की है। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने व लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी साथ ही जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’से एक नया अध्याय जुड़ गया है, इस न्याय योजना से भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा लाभ प्रत्येक परिवार को 07 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी जिसकी पहली किश्त स्वरूप 02 हजार रुपए प्रत्येक हितग्राहियों के खाते में डल चुका है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पिछले वर्षों में अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे हैं जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं,छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान है साथ ही यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है,यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ–साथ उसे सहेजने में भी समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में यादव समाज के विकास हेतु गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है,प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन,गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है जो 02 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी कर रही है। इससे गौ पालन करने वाले हमारे यादव समाज के भाईयो को भी लाभ पहुँच रहा है।राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम रह रही है, इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, हिरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,कमलसिंह साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, रामखिलवान परगनिहा,साधुराम हिरवानी,रूखमणी ठाकुर सरपंच,ललित साहू उपसरपंच, डीगम्बर परगनिहा, डिम्पी वर्मा,राधे साहू,राधे ध्रुव, नोहर देवांगन, सूर्यकांत परगनिहा, चोवाराम साहू,कुशाल नायक,राजेश साहू,राजीव साहू,रवि साहू,डेविड महीलांग,बबली सोनवानी,रामाधार लसेल, लक्षण यादव, नारायण पाल,रामकुमार साहू,सेवकराम साहू, उमाशंकर पाटिल,मुकेश सिन्हा,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत,संजय साहू,अनिल मानिकपुरी,प्रेम वर्मा,मनोज साहू,जितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

error: Content is protected !!