ApnaCg @30.21 करोड़ की लागत से बनने वाले खाम्ही से खुड़िया मार्ग का भुमिपुजन किये विधायक धर्मजीत सिंह
सड़क निर्माण से खुड़िया पयर्टन आवागमन के लिए लोगो को मिलेगी सुविधा
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग खाम्ही से खुड़िया मार्ग लंबाई 13.70 किमी का चैड़ीकरण व उन्नयन कार्य 30.21 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का भुमिपूजन लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा विधि विधान से पुजा अर्चना कर किया गया। गौरतलब है कि खाम्ही से खुड़िया मार्ग निर्माण के लिए काफी वर्षो से क्षेत्रवासियों के द्वारा किया जाता आ रहा है क्योकि उक्त सड़क से लोरमी क्षेत्र के राजीव गांधी खुड़िया जलाशय पयर्टन क्षेत्र के आवागमन के लिए मार्ग से काफी लोग आना जाना करते थे सड़क खराब हो जाने के कारण लोगो को काफी असुविधा होती थी वही इस मार्ग के बनने से 15 से ज्यादा ग्रामों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगा लोगों की मांग को गंभीरता से लेते विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा बजट सत्र के दौरान सड़क निर्माण की स्वीकृति कराया जिसका भुमि पुजन करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों के द्वारा काफी समय से उक्त मार्ग की मांग किया जाता रहा है क्षेत्रवासियों की मांग व खुड़िया पर्यटन क्षेत्र में जाने के लिए बजट सत्र के दौरान 30.21 करोड़ की स्वीकृति कराया गया। क्षेत्रवासियों की सुविधा प्रदान व सहयोग करने के लिए मैं सदैव तैयार रहता हॅू मुझसे जो बनता है क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता हूॅ। भुमि पुजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव जकाँछ राकेश छाबड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला, रानू केशरवानी, ओंकार खत्री, भुपेन्द्र ठाकुर, सीमांत दास, वीणा मारकण्डे, रत्ना काठले, अंशुमान दुबे, अशोक सिन्द्राम, राकेश वैष्णव, अतुल वैष्णव, सोनु मौर्य, जलसिंह यादव, गायत्री साहू, पिंटु उपवेजा, डाॅ. अजय शुक्ला, रमेश मरावी, गोविंद वैष्णव, रोहित श्रीवास, विनोद श्रीवास, आशोक मोहारे, राधेश्याम साहू, राजेश निषाद मेलुराम साहू, विशु खरे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।