ApnaCg @विधायक धर्मजीत सिंह को पीएचडी की मानक उपाधि से अलंकृत किया गया
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षा समारोह बिलासपुर के बहतराई स्थित बीआर साव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें पीएचडी की मानक उपाधि से अलंकृत किया गया दीक्षा समारोह में लोरमी क्षेत्र के लिए बेहद गौरव का दिन रहा लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह में पी एच डी मानद उपाधि से सम्मानित किया गया एवम डॉक्टरेट की उपाधि दी गयी।
जो लोरमी के लिए एक गौरविन्त दिन रहा। वही अब विधायक श्री सिंह को अब डॉक्टर धर्मजीत सिंह के नाम से सम्बोधित किया जाएगा। विधायक श्री सिंह को पीएचडी मानक उपाधि मिलने पर लोरमी क्षेत्रवासियो में हर्ष वयाप्त है उपाधि मिलने पर राकेश छाबड़ा, अविष यादव, अंकिता रवि शुक्ला, ओंकार खत्री, अंकिता धर्मेन्द्र गिरी, सीमांत दास (जानी), बबलू दास, भूपेंद्र ठाकुर, विकास केशरवानी, अंशुमान दुबे, समीर पाठक, धीरज जायसवाल, आशिष रजक, गोल्डी छाबडा सहित कार्यकर्ता में हर्ष वयाप्त है।