ApnaCg@आज़ादी गौरव यात्रा अभियान पर टॉर्च लेकर हाथो मे तिरंगा लिए अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ निकले विधायक विकास उपाध्याय…..
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ –आज़ादी गौरव यात्रा अभियान मे स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदो की गाथा को अपने अलग-अलग अंदाज़ मे जनता तक पहुँचा रहे है विधायक विकास उपाध्याय …….
कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे देश मे आज़ादी गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व मे आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी क्षेत्र मे आज़ादी गौरव यात्रा कार्यक्रम के तहत शाम के वक़्त हाथों मे टॉर्च और तिरंगा लिये आज़ादी गौरव यात्रा निकाली गई।
देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित इस आज़ादी गौरव यात्रा कार्यक्रम मे सैकड़ो कोंग्रेसी कार्यकर्तागण ख़राब मौसम और बारिश की परवाह किये बिना हाथों में टॉर्च और तिरंगा लिए शामिल हुये।
शाम के अँधेरे के वक़्त टॉर्च लेकर निकाली गई इस आज़ादी गौरव यात्रा को जनता का भी अपार समर्थन प्राप्त हुआ क्षेत्र वासियो ने विभिन्न जगहों पर अपने विधायक का स्वागत किया।
विधायक विकास उपाध्याय के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण ने जन-जन तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर अमर बलिदानियों की गाथा को पहुँचाने का काम किया।
कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे शहीदों के सम्मान मे आजादी गौरव यात्रा का आयोजन कर रही है जिसमे कोंग्रेसी कार्यकर्ता समेत आमजन भी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे है, आज़ादी गौरव यात्रा के तहत देश मे स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों की अमर गाथा को जनता तक पहुँचाया जा रहा है और जनता के दिल मे राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का काम किया जा रहा है क्योकि सैकड़ो बलिदान के बाद हमारे देश को आज़ादी मिली है।
आज का दिन हर भारतवासी के लिए शहीदों की कुर्बानी को याद करने का और शहीदों के जज्बे को सलाम करने के प्रति प्रेरित करता है।