ApnaCg @विधायक विकास उपाध्याय ने लगातार दो दिनों में अत्यधिक गन्दे नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कराया
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने क्षेत्रांतर्गत रायपुर पश्चिम-49 में सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 व संत रामदास वार्ड क्र.25 में कृष्णा नगर, गली नं.01 सहित दोनो वार्डों में स्थित वृहद् नाले एवं नालियों की सफाई कराने स्वयं 40 सफाई कर्मियों के साथ लगातार दो दिनों से लगे रहे।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.24 एवं वार्ड क्र.25 अन्तर्गत गन्दे नाले एवं नालियों से आ रही बदबू के कारण आम नागरिक बेतहाशा परेशान थी। जब इस बात की खबर विधायक विकास उपाध्याय को मिली तो उन्होंने तत्काल नाले एवं नालियों का निरीक्षण किया,
तत्पश्चात् तुरंत नगर निगम के जोन आयुक्त को नाले एवं नालियों की सफाई कराने निर्देशित किया और 40 सफाई कर्मियों के साथ स्वयं विकास उपाध्याय साफ-सफाई व स्वच्छता को दृष्टिगत् रखते हुए दो दिनों से लगातार नाले एवं नालियों की सफाई में लगे रहे। सफाई के इस अभियान में जोन अध्यक्ष, मनीराम साहू, पार्षद, जोन क्रमांक-07 के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित आमजन एवं कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे।