ApnaCg @ मोहब्बतें A इलवेन ने कुम्हली इलवेन को हराया, आयोजन समिति को कुम्हली इलवेन ने 10 हजार रूपये प्रदान किये प्रथम पुरुस्कार अब दो लाख 11 हजार रुपये हुई, दर्शकों के बीच बैठकर मैच का आनंद लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह
जितेंद्र पाठक @लोरमी (अपना छत्तीसगढ़) – नगर के हाईस्कूल मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल आमन्त्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। वही प्रतियोगिता में शामिल होने आए कुम्हली इलवेन भले हार गई लेकिन आयोजन से प्रभावित होकर उन्होंने 10 हजार रुपये आयोजन समिति को प्रदान किये अब प्रथम पुरुस्कार की राशि 2 लाख 11 हजार रुपये हो गयी है। पहला मैच मोहब्बते और कवर्धा के बीच खेला गया जिसमें मोहब्बते A इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर के मैच में 83 रन बनाए जिसमे अमित मिश्रा 22 रन, बबलू और हैदर में 14-14 रन का योगदान दिए, छोटू, तेजभान, योगेश ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कवर्धा की टीम 8 ओवर में मात्र 58 रन बना सके ओमान 14 और विशाल ने 13 रन का योगदान दिया, योगेश और छोटू ने 2-2 विकेट लिए मोहब्बते A इलेवन ने 25 रनों से जीत दर्ज किया, मैन आफ दी मैच मोहब्बते इलेवन के अमित मिश्रा को ज्ञानी ध्रुव, शशांक वैष्णव, भागवत साहू, देवी जायसवाल, सलमान अली, समीर पाठक, अमन शर्मा, आकाश सलुजा, नागेश गुप्ता के द्वारा मैन आफ दि मैच प्रदान किया गया। दूसरा मुकाबला कुम्भली 11 और आयांश बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें 8 ओवर के मैच में कुम्भली इलवेन पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए बल्लेबाज हैरी ने 31 रन व घनश्याम ने 26 रन का योगदान दिए, लक्की ने 2 विकेट लिया, रनों का पीछा करने उतरी आयांश इलवेन 61 रन बना सकी, बल्लेबाज रोहित ने 17 रन बनाए राकेश और कुनाल ने 2-2 विकेट लिए, मैन आफ दि मैच का पुरुस्कार हैरी को दिया गया। तीसरा मुकाबला कुम्भली 11 और मोहब्बतें A के बीच खेला गया कुम्हली इलवेन पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 110 रन बनाए अमित यादव नाबाद 34 रन, जीतू साहू 24 व अभिषेक 23 रन बनाए, विशाल कश्यप ने 3 विकेट लिए, मोहब्बते के बल्लेबाज जबरदस्त ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 110 रन के लक्ष्य को 6.3 ओवर में पूरा कर लिया मोहब्बते के बल्लेबाज हैदर ने 46 रन व पी के 43 रन बनाये मैन आफ दि मैच का पुरुष्कार मोहब्बतें के विशाल कश्यप को थानु बघेल, सलमान अली, समीर पाठक, चंदन मौर्य, नागेश गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया। मैच के दौरान सागर सिह बैस, वर्षा विक्रम सिंह, विद्यानन्द चन्द्राकर, राहुल सिंह, अमित, दुबे, योगेश खत्री, विश्वास दुबे, अजय पाठक, पंचराम अग्रवाल, शैलेन्द्र सलुजा, अनिल सलुजा, आनंद वैष्णव, श्रवण गुप्ता, सोहन डडसेना, नरेन्द्र खत्री, प्रशांत शर्मा, आयोजन समिति के देवी जायसवाल, समीर पाठक, भागवत साहू, सलमान अली, थानुराम बघेल, जितेन्द्र पाठक, शशांक वैष्णव, मनोज शर्मा, अमन सलुजा, मुजिब खान, अनीष शर्मा, आकाश सलुजा, आशिष शर्मा, अमन त्रिपाठी, यश कश्यप, राजा त्रिपाठी, आकाश वैष्णव, तुषार अग्रवाल,लक्ष्मी साहू, सौरभ यादव,वीरू यादव, ज्ञानी ध्रुव, अमरदीप कश्यप, आदर्श दुबे, मोनु जासयवाल, नागेश गुप्ता, शदाब खान, सावन सलुजा, शुभम सलुजा, अकरम खान, मोनु यादव, लक्की जायसवाल, दीपक जायसवाल, राजेश सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
नेता पहुँचे दर्शक के बीच –
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस दर्शक दीर्घा में मैच का आनंद लिए आपको बता दे कि सागर सिह बैस की अलग से पहचान लोगो के बीच मे है पार्टी के कार्यक्रम हो या आयोजन श्री बैस ज्यादातर लोगों के बीच बैठना पसन्द करते है।