ApnaCg @ग्राम कलारतराई में माँ व बेटे ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात, कोटा पुलिस जाँच में जुटी।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – कोटा थाना अंतर्गत ग्राम कलार तराई में माँ व बेटे ने एक ही फंदे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों यह कदम किन कारणों के चलते उठाई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों की सूचना पर कोटा पुलिस मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कलारतराई निवासी मृतका कृष्णा बाई मानिकपुरी उम्र 40 से 45 वर्ष व अशोक दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष ने अपने घर के मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी जानकारी लगते ही परिवार वालो ने कोटा पुलिस दी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिवार वालों का बयान दर्ज किया। मृतका का बेटा संतोष दास मानिकपुरी ने बतलाया कि माँ कोटा में कुछ लोगो के घर बर्तन पोछा करने का किया करती थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही है शायद लोन लिए थे जो हर हप्ते पटाया करते थे। व भाई के सीने में दर्द हुआ करता था शायद यही कारण हो सकता हैं। फिलहाल कोटा पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं।
संतोष दास मानिकपुरी मृतका का बेटा