ApnaCg @मुंगेली जिला पंचायत के नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ राजपूत से श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने सौजन्य मुलाकात की
मुंगेली – मुंगेली जिला पंचायत के नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ राजपूत से आज जिला पंचायत के लोकप्रिय सदस्य श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम ने सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के सफल क्रियान्वयन के लिए बातें रखी चूँकि मुंगेली कृषि प्रधान जिला है ऐसे में जिला पंचायत की बड़ी जिम्मेदारी है कि शासन के किसानों के लिए संचालित जो योजनाएं हैं उनका लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा हमारा सबका प्रयास हो।