Apna Chhattisgarh @कुर्मी नंदकुमार बघेल (मुख्यमंत्री के पिता) का मुंगेली आगमन दिनांक गुरुवार को
मुंगेली(जारहागाव) – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का गुरुवार को शाम 4.30. बजे रेस्ट हाऊस मुंगेली में आगमन होगा तथा जिला मुंगेली के समाज प्रमुख एंव सभी सरपंचो से मुलाकात करेंगें। उक्त जानकारी प्रतिनिधि एंव संयोजक- कुमार राज कश्यप के द्वारा दिया गया।