ApnaCg @विकाशखण्ड पथरिया के सरगांव नगर में स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में संत रविदास जी की मुंगेली जिला स्तरीय जयंती मनाई गई
दीपक साहू @पथरिया – विकाशखण्ड पथरिया के सरगांव नगर में स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में संत रविदास जी की मुंगेली जिला स्तरीय जयंती मनाई गई। जिसमें मेहर समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाजिक सहयोग के माध्यम से महाविद्यालय के भीतर संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापित की गई और उनके जयंती के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। जयंती के अवसर पर सामाजिक बंधुओ द्वारा नगर समेत क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर पुष्पहार से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संत रविदास जी की अनावरित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक एवं क्षेत्र के लोगो को संबोधित करते हुए राजेन्द्र शुक्ला ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि इस महाविद्यालय का नाम संत रविदास जी के नाम पर रखा गया था, लेकिन आज प्रांगण में उनकी प्रतिमा स्थापित हो जाने से इस महाविद्यालय की खूबसूरती और भी बढ़ गई है। भक्तिकाल के महान संत रविदास जी ने वंचित वर्ग के जनमानस को ईश्वर प्राप्ति के लिए सरल और आडंबर मुक्त आराधना का मार्ग बताया और भारतीय समाज मे पुनर्जागरण के महान कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
समाजिक भवन के लिए स्थल प्रस्तावित – कार्यक्रम में समाज प्रमुखों द्वारा नगर पंचायत से सामाजिक भवन के लिए जमीन की मांग रखी गई । जिसपर नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी ने मांग स्वीकार करते हुए कहा कि समाज के लोगो द्वारा मांग रखे जाने से पहले ही नगर के वरिष्ठ पार्षद और सामाज सेवक रामफल लहरी द्वारा इस विषय को लेकर परिषद में प्रस्ताव रखा गया था ,जो कि परिषद द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुशील यादव , जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू, पथरिया पार्षद दीपक साहू , एजाज खान , मुकेश साहू,निर्मल दिवाकर सहित जनप्रतिनिधि व मेहर समाज के संरक्षक रघुनंदन कर्माकर , ललित पठारी , पार्षद रामफल लहरी , रामाधार लहरी , पंचराम कर्माकर, मदन कर्माकर,रवि मेहर,भानु कर्माकर,अश्वनी कर्माकर,मेहर समाज मुंगेली जिलाध्यक्ष भारत पठारी,कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामाधार कर्माकर,सचिव हेमन्त लाहौर,लीलेस लाहौर,ईश्वर दिवान,संतोष मिर्झा,रामरतन पठारी, दुर्गा डांडे, राजू पाठे,महेंद्र पठारी,वीरेंद्र लहरी,दुर्गेश कर्माकर,सुरेंद्र लहरे सहित सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।