ApnaCg @मुंगेली विधायक श्री मोहले और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने किया छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित फूड प्रदर्शनी का अवलोकन
मुंगेली – राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लोक नृत्य, लोकगीत शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, एकांकी , फुगड़ी, भौंरा, गेंडी दौड़, चाल, पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टीवल, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, क्विज निबंध, कबड्डी, खो-खो खेल को प्रोत्साहित करने के लिए आज जिला मुख्यालय के बी.आर.साव.शा.बहु.उ.मा. शाला मुंगेली के पं.शिवकुमार पाठक सभाकक्ष में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित फूड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को रखा गया था। मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक डी.आर आंचला ने फूड प्रदर्शनी का भ्रमण कर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का अवलोकन किया और उन्होने इसे प्रत्येंक घरो तक पहुॅचाने के लिए सार्थक कदम बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास नगर पालिका परिषद मुुंगेली के राहुल कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी, संयुक्त कलेक्टर आर के तम्बोली, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा सांय सहित विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।