ApnaCg@मुंगेली पुलिस की अपील
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर घूमने की अफवाह फैल रही है। जिसके संबंध में पॉम्प्लेटस भी व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा इन अफवाहों से संबंधित किसी भी प्रकार का पाम्प्लेट्स जारी नहीं किया गया है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर भरोसा न करें,। वर्तमान में प्रदेश में किसी भी प्रकार के बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है। त्यौहारों के कारण अलग-अलग राज्यों, शहरों से विभिन्न प्रकार के व्यक्ति जैसे मजदूर, साधु, भिखारी आते हैं। जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें की जा रही है।इस प्रकार की एक घटना जिला दुर्ग में घटित हुई है ,जिसमें मारपीट करने वालो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। किसी भी व्यक्ति पर संदेह की स्थिति में मारपीट या अन्य घटना घटित न करें ।मारपीट किए जाने की स्थिति में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही आपके विरुद्ध की जा सकती है , इसलिए किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में अपने क्षेत्र से संबंधित थानों में या कंट्रोल रूम या किसी भी पुलिस अधिकारी को सूचित करें, जिसकी तत्काल जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
मुंगेली पुलिस को किसी भी प्रकार की सूचना हेतु निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क करें:-
पुलिस कंट्रोल रूम मुंगेली – 94791-93044
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली – 94791-93030
थाना लोरमी – 94791-93036
थाना पथरिया – 94791-93033
थाना लालपुर – 94792-67547
थाना जरहागांव – 94791-91758
थाना फास्टरपुर – 94791-90157
थाना सरगांव – 94791-91761
चौकी साकेत – 94972-52231
चौकी चिल्फी – 94791-91759
चौकी खुड़िया – 94971-91760
चंद्रमोहन सिंग पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली