ApnaCg@जय भीम सविधान जागरूकता मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 03 किलोमीटर दौड़ में महेश और 1500 मीटर दौड़ में अमीका ने मारी बाजी प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में दौड़ के प्रति होती है ललक पैदा – जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जय भीम संविधान जागरूकता मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जिले के ग्राम खैरवार में विगतदिन आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग के लिए 03 किलो मीटर और महिला वर्ग के लिए 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया। मैराथन दौड़ में मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले और जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल हुआ। इस दौरान विधायक मोहले और जिला पंचायत सदस्य साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने मैराथन दौड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में दौड़ के प्रति ललक पैदा होती है। उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं।
युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार होना समाज को एक अद्भुत अनुभूति देती है। देश सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित युवा कड़ी लगन और मेहनत से परिश्रम करते रहे, ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। मैराथन दौड़ में लड़कों के अलावा लड़कियों ने जिस तरह इसमें भाग लिया है उससे आने वाली पीढ़ी को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने में आत्मविश्वास बढ़ेगा। मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर महेश, द्वितीय स्थान अजय भास्कर और तृतीय स्थान सुनील ने प्राप्त किया। वही 1500 मीटर दौड़ में महिला वर्ग से अमीका मरावी प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र पात्रे, ग्राम लोहड़िया के सरपंच मीना राज लहरे, मूलचन्द साहू, रामकुमार साहू, नोबिल नवरंग, प्रेमचंद कुर्रे, देवी,राजेंद्र, रूपेंद्र, हीरामणी, सागर, राहुल, विक्की,मुकेश,आशीष,प्रमोद,योगेश, मोनू, पवन, पुष्पराज, दीपेंद्र,नंदकुमार अश्वनी सहित बड़ी सँख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।