ApnaCg @नकुल कुमार साहू को मिला जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान।
मुंगेली – गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2022 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार , कलेक्टर अजीत बसंत, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी अजय नाथ, डीएमसी वाचस्पति, ए.पी.सी.पी.सी दिव्य, विकासखंड स्रोत अधिकारी डी.सी. डाहिरे, संकुल समन्वयक दाबो रामेश्वर प्रसाद साहू एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सत्र 2021-22 करोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने और पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के तहत द्वितीय चरण में सिखाने/पढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु नकुल कुमार साहू, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला गोइन्द्री, संकुल केंद्र गोइन्द्री, निवास ग्राम बछेरा, विकास खंड पथरिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ को संसदीय सचिव रूद्र कुमार गुरु के हाथों से जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।