ApnaCg @कोविड-19 की तिसरी लहर में दूसरी बार हुए नंद कुमार बघेल जी करोना पॉजिटिव – गणेश तिवारी
गणेश तिवारी @कांकेर – राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार बघेल लगातार पांच राज्यों की चुनावी दौरे कार्यक्रम थे वापसी होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई जिसमें उनका रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है उनके साथ पी एस ओ सनत कश्यप, और जितेंद्र साहू भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है , गणेश तिवारी से फोन वार्ता करते हुए बातचीत में नंदकुमार बघेल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल्दी स्वस्थ होकर कांकेर 26जनवरी के कार्यक्रम में अवश्य शामिल होउंगा,।
( गणेश तिवारी से कहा कि कांकेर 26जनवरी के कार्यक्रम में अवश्य आऊंगा बेटा )कोविड 19 हमारे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ कई शहरों मे पुनः तीसरी लहर के रूप मे आ रही है ।तीसरे लहर मे कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रान वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नंदकुमार बघेल जी ने कहा पूर्व मे कोरोना महामारी का हम सभी ने मिलकर मजबूती के साथ सामना किया था। इस परिस्थितियों मे हमें भयभीत ना होकर संयमित रह कर शासन के जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना है। जिससे हम और हमारा परिवार स्वथ्य व सुरक्षित रहे। कोविड19 के इस लड़ाई मे हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के जनता के लिये स्वास्थ्य संबंधी हर संभव मदद कर रही है ।इस तीसरे लहर के आंशका के बीच सभी विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा इस विकट परिस्थितियों के लिये तैयार रहने के निर्देश दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा लगातार शहरों और गांवों मे घूमकर लोगों मे मास्क पहनने की अपील कर रहे है। लोगों से सोशल डिस्टेसिंग कि अनिवार्य रूप से पालन कर संबंधित जानकारी दे रहे है। सभी आमजनता से अपील करते हुये निवेदन किया कोरोना वैक्सीन हेतु निर्धारित नियमानुसार नागरिकोंको वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुचाकर वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित कर अपना दायित्व निभायें। वर्तमान मे 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रांरभ हो चुका है वैक्सीन जरूर लगायें। और सुरक्षित रहे। उक्त विस्तृत जानकारी उड़ीसा प्रभारी, मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता गणेश तिवारी ने दी।