ApnaCg@नरुवा,घुरुवा, घुरुवा, बाड़ी योजना पूरी तरह फेल – इंजी.नीतेश भारद्वाज
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनु. जाति मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गुरुवाघुरुवा ,बाड़ी योजना को पूरी तरह फेल बताते हुए धान खरीदी बे किसानों के साथ छलावा करने की बात कही। श्री भारद्वाज ने आगे बताया कि भूपेश सरकार इस योजना का सफलता का जबरन ढिंढोरा पीट रही है जबकि वास्तविकता यह है गोठानो। मैं करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी गोठान भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा हुआ है । घुमंतू, आवारा पशुओं को रखने एवं ग्राम चरवाहा को अपने पशुओं को गोठानो में रखकर रो का छेका करने की दृष्टि से उक्त योजना बनाई थी । परंतु इन गोठालों में मवेशियों के
लिए चारा, पानी की व्यवस्था ना रह पाने के कारण नगर पालिका व ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा उन्हें पकड़कर गाड़ी में ले जाकर दूर जंगल में छोड़ दे रहे हैं जिसके कारण पशु वापस लौट कर किसानों की खेती-बाड़ी में लगे पौधों को खा रहे हैं।
इसी योजना की तरह गोधन न्याय योजना लागू कर किसानों को पशु पालन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उनसे 02 रुपए किलो गोबर खरीदने का वायदा सरकार ने किया गिने चुने किसानों के ‘ कार्ड बनाकर उनसे गोबर की खरीदी की जा रही है बोगस कार्ड बनाकर राशि की आपस में बंदरबांट की जा रही है। ज्ञात हो कि सरकार किसानों की धान की एक-एक दाना खरीदने की बात कही थी किंतु किसानों के साथ छलावा करके गिरदावरी द्वारा किसानों का रकवा कम किया जा रहा है कुछ किसानों का | रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जा रहा है कई किसान जिनका पंजीयन नहीं हुआ है तथा वन अधिकारी से प्राप्त भूमि पर खेती कर रहे हैं वे कृषक धान बेचने हेतु पंजीयन हेतु कृषि विभाग व तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनु. जाति मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि किसानों के साथ छलावा बंद कर उनका पंजीयन कराते हुए धान खरीदने कि व्यवस्था करा कर अपने किए गए वादे को पूरा करें ।