ApnaCg @जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली (छ0ग0) द्वारा किया गया,नेशनल लोक अदालत का आयोजन
मुंगेली –इस वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत में कुल 5047 प्रकरण निराकृत हुए तथा समझौता राशि 1,08,49,873/-प्राप्त किए । 2021 के अंतिम नेशल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, एवं राजस्व न्यायालय, जिला मुगेली में प्रातः 10.30 से प्रारंभ किया गया।
जिला न्यायालय मुंगेली में नेश्नल लोक अदालत का शुभारंभ 10:30 बजे अरविन्द कुमार सिन्हा, जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा परिसर में उपस्थित एक वृद्ध पक्षकार जो अपने आपसी विवाद के निपटारे हेतु उपस्थित हुआ था उनके हाथों से भी दीप प्रज्वलित कराकर पक्षकारों को आपसी सामन्जस्य एवं सौहार्दपूर्ण जीवन व्यतीत करने का संदेश पहुंचाया गया।
नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 04 खंडपीठ तहसील न्यायालय लोरमी में 01 खडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में कुल 07 खंडपीठ का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में कुल 5911 प्रकरण सुनवाई हेतु चिन्हांकित किये गये है जिनमें से कुल 4953 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कोरोनो गाईड लाईन का पालन करते हुए प्रकरण वर्चुअल एवं फिजिकल मोड में सम्पन्न हुआ ।
इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से वर्षों पुराने प्रकरणों का निराकरण प्राप्त कर पक्षकार खुशी-खुशी लौटे । इसी लोक अदालत के माध्यम से पारिवारिक विवाद के दो मामले जिला न्यायाधीश महोदय के खण्डपीठ क0 1 में पति-पत्नी के बीच का पुराने मामले जो कि विवाह विच्छेद के लिए एवं दूसरा मामला पति पत्नी पृथक-पृथक रह रहे थे को आपसी राजीनामा के आधार पर निपटाये गये एवं परिवार आपस में बिछड़ने से बचकर सुखमय जीवन व्यतीत करने फिर एक होकर अपने घर गये ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव मयंक सोनी द्वारा बताया गया कि इस नेश नल लोक अदालत में न्यायालय परिसर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कारोना गाईड लाईन का पालन करने की सलाह दिये तथा इस लोक अदालत में पक्षकार आपस के विवाद को भूलकर समझौता के माध्यम से अपने प्रकरणों को निराकरण कराया । आगामी नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 को आयोजित की जावेगी