ApnaCg@बेलतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने हर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक
शेखर बैशवाड़े/नेवसा@अपना छत्तीसगढ़ – राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने हर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा में संचालित एनएसएस बेलतरा इकाई अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा की कड़ी में रैली निकाली गई उन्होंने हर घर तिरंगा के बारे में जागरूक किया राष्ट्रीय सेवा योजना बेलतरा इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना जन सामान्य को देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूक उत्पन्न करना है ।
स्वयं सेवकों की रैली क्रमश: बेलतरा के बाजार, मोहल्ला में प्रत्येक दुकान, घर जिसमें प्रमुख आकाश होटल, वंश कंप्यूटर, जायसवाल जनरल स्टोर, हेमंत कंप्यूटर, सप्ताहिक बाजार, कल्पना मेडिकल स्टोर होते हुए ग्राम सरपंच श्रीमती ईश्वरी रामरतन कौशिक, स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर बेलतरा, सरस्वती मंदिर में सभी को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही कुछ लोगों को झंडा प्रदान करते हुए घर में लगाने के लिए अनुरोध किया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य सुश्री सुशीला ,अमलतास, श्रीमती अनीता उइके, श्रीमती किरण त्रिपाठी ,श्रीमती पूजा मिश्रा ,श्रीमती नंदनी राजपूत , मनोज महिलांगे, विवेक दुबे , वीरेंद्र आदिल , एन पी लास्कर, विनोद चौबे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी केशव लाश्कर, ईश्वरी साहू ,मुस्कान यादव, अन्नू प्रिंसी, चांदनी, चंचल यादव, साक्षी कश्यप, अमन, रूपाली, परमेश्वर श्रीवास, लक्ष्मीनारायण ,नरेंद्र ,विक्रम, रंजीता पात्रे आदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।