ApnaCg@एलसीआईटी कालेज में आयोजित इंटर कालेज बास्केटबॉल का खिताब एन डी पी महाविद्यालय बिलासपुर ने जीता
मनमोहन सिंह राजपूत खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर में आयोजित इंटर कालेज बास्केटबॉल 2022-23 पुरुष वर्ग का खिताब नलनी प्रभा देव राय महाविद्यालय जोरापारा सरकंडा बिलासपुर की टीम ने जीता इस संबंध में जानकारी देते महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंधित महाविद्यालय एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस की मेजबानी 20 अक्टूबर 2022 को इंटर कालेज बास्केटबॉल पुरूष वर्ग का आयोजन एलसीआईटी बास्केटबॉल कैम्पस कोर्ट में किया गया जिसमे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंधित 10 महाविद्यालय के बास्केटबॉल के खिलाड़ियों ने भाग लिया और विजेता होने का गौरव नलनी प्रभा देव राय महाविद्यालय बिलासपुर ने प्राप्त किया वही उपविजेता का खिताब सी एम डी महाविद्यालय बिलासपुर ने जीता उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला , उप प्राचार्य अभिनव पाल इंजीनियरिंग विभाग प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया ।
उद्धघाटन मैच मेजबान एलसीआईटी कालेज और डी पी लॉ कॉलेज बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमे एलसीआईटी कालेज ने 12- 10 के मुकाबले डी पी लॉ कॉलेज को 2 अंको से हराकर मैच जीता प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच नलनी प्रभा महाविद्यालय और डी पी विप्र महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें नलनिदेवी महाविद्यालय ने डी पी कालेज को हराकर फाइनल में पहुचा दूसरा सेमीफाइनल सी एम डी महाविद्यालय और चौकसे महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमे सी एम डी महाविद्यालय ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबले में नलनिदेवी महाविद्यालय ने 30- 18 के मुकाबले 12 अंको से सी एम डी को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता मैच के निर्णायक व्यायाम शिक्षक आनंद सिंह, पी सरिता, योगेश साहू , राहुल हलदेशकर, ने मैच सम्पन्न कराया इस दौरान विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. संतोष वाजपेयी , डॉ . प्रमोद कुमार तिवारी देवेंद्र सनाढ्य, आलोक शर्मा, डॉ. देवर्षि चौबे, आशीष वाजपेयी, चंद्रप्रकाश साहू, सृष्टि कांसकर, आदि क्रीड़ाधिकारी मौजूद रहे महाविद्यालय के संजय , शुभम व मीनाक्षी का विशेष सहयोग रहा