ApnaCg @जाली ओवर ब्रिज के पास सड़कों में 3फिट गहरे गड्ढे आये दिन ग्रामीण दुर्घटनाओं का हो रहे शिकार एनएच मार्ग की लापरवाही नहीं की जा रही मरम्मत
शेखर बैशवाडे @नेवसा– बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जाली ओवर ब्रिज के पास से बिलासपुर व कोरबा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के ऊपर नेशनल हाइवे फोरलेन का निर्माण किया गया है। पहली बारिश में सड़क इस प्रकार से उधड़ गई है कि इस रास्ते से आवाजाही में मुश्किल होती है। अंडर ब्रिज की एक ओर गहरे-गहरे गड्ढे हो जाने से गाड़ियां फंस रही है। वहीं इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रात में लोग इस मार्ग से आने-जाने से बचते हैं। मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश फूट रहा है।जाली के समीप नेवसा, गिधौरी,टेकर,भिल्मी,आदि कई गांव है। जहां से बड़ी संख्या में स्कूल कालेज के बधो,रोजमर्रा के काम के लिए आने वाले ग्रामीण,इलाज कराने मरीजों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलतरा व रतनपुर पहुंचते हैं। अंडर ब्रिज के पास की सड़क पूरी तरह से उधड़ने के बाद गहरे गहरे गड्डे हो जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक ओर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनता को सुविधा देने के लिए गांव-गांव में सडकों का निर्माण किया गया है वहीं दूसरी ओर निर्माण एजेंसी की गुणवत्ताहीन कार्यों के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। सरकार की मंशा के विपरित उसकी योजनाओं को कुचलने का प्रयास कुछ कंपनियां या ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। रतनपुर, बिलासपुर,या बेलतरा पाली जाने के लिए इसी ओर से सभी से गुजर कर ग्रामीण लोग आते जाते हैं आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं।