ApnaCg @महाविद्यालय संघर्ष समिति परिक्षेत्र पचपेड़ी का आवाश्यक बैठक रखा गया
रूपचंद राय @मस्तूरी – रविवार को पचपेड़ी रेस्ट हाऊस में महाविद्यालय संघर्ष समिति परिक्षेत्र पचपेड़ी का आवाश्यक बैठक रखा गया साथ ही भरत रत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया जिसमें अरविंद लहरिया, कांति भारद्वाज, बादल खूंटे, बुंदराम जांगड़े, सुरेंद्र मधुकर,शीतल बघेल, बिंदु जायसी व महाविद्यालय संघर्ष समिति परिक्षेत्र पचपेड़ी से प्रीतम प्यारे मार्शल, रमेश सूर्यकांत, टिकेंद्र मधुकर, गौरव मधुकर, रंजीत राय, मनीष मधुकर, पुरन सिंह ठाकुर, विक्रम मार्शल, छोटे लाल मधुकर, जय मधुकर, दुर्गेश बघेल, जोगे मधुकर , मोनू मधुकर व अन्य युवा शक्ति उपास्थित रहे