ApnaCg @छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान सम्पन्न नशे से समाज एवं परिवार को बचाने सामूहिक प्रयत्न की जरूरत : जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कल 26 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड में भारत माता वाहिनी योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान के लिए आयोजित किया गया। इस दौरान जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यसन शरीर के साथ परिवार और अगली पीढ़ी को भी नुकसान पहुंचाता है। लोगों को नशे से दूर रखने के लिए उनकी पारिवारिक स्थिति और मनः स्थिति को सुधारने के लिए काम करना होगा। जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए इसके कारणों की जड़ को ढंूढकर समस्या का समाधान करना होगा।
भारत माता वाहिनी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, अवैध शराब रोकना और सामाजिक गतिशीलता को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई नशे के विरूद्ध है, न कि नशापान करने वाले के विरूद्ध। उन्होंने कहा कि नशापान व्यक्तिगत नहीं सामाजिक समस्या है। ज्यादा नशा करने से कई प्रकार की बीमारियां होती है। नशे में मानसिक नियंत्रण न होने से आपराधिक प्रवृत्तियां भी बढ़ती है। इस समस्या से राज्य और देश को बचाने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयत्न करना है, इसकी शुरूआत गांवों और पंचायतों से करना होगा। इस दौरान जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी के लिए गंगाजल लेकर शपथ लिया था। वही कोरोना संकट के दौरान आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करते हुए ना केवल शराब दुकान खोले अपितु शराब को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे थे।