ApnaCg @रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का हुया शुभारंभ, विधायक धर्मजीत सिंह ने किया शुभारंभ

0

यह खेल है खेल में क्या राजनीति, खेल तो बच्चों का है खिलाडियों के है हम उनका उत्साह वर्धन करेंगे – धर्मजीत सिंह

पहले मैच मे मोहब्बते इलेवन व दुसरे मैच में लिगल इलेवन ने जीत से किया आगाज

जितेंद्र पाठक @लोरमी – लोरमी नगर के हाईस्कुल मैदान में स्व सरदार रणजीत सिंह सलुजा जी की स्मृति में रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता होंडा कप का शुभारंभ लोरमी विधायक ठा. धर्मजीत सिंह के द्वारा किया गया। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष लोरमी में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को दूर दूर तक सराहा गया था इस वर्ष भी यह आयोजन अपने चरम पर पहुंचेगा, मेरी शुरू से यह मान्यता रही है कि इस आयोजन को कोई भी राजनीतिक दल के चश्में से नहीं देखना है । जो सम्मानित लोग हैं चाहे वे किसी भी दल, पद के हों उन्हें सम्मान देकर बुलाएं ।

यह खेल है खेल में क्या राजनीति, खेल तो बच्चों का है खिलाडियों के है हम उनका उत्साह वर्धन करेंगे तभी तो यहाँ की प्रतिभा उभर कर आएगी लोरमी की पावन धरा में अनूप जलोटा एक शाम लोरमी की जनता के नाम एक कार्यक्रम कराने की कोशिश करेंगे उजाले अपनी यादों को मेरे साथ रहने दो न जाने जिंदगी कब शाम हो जाए। जनपद उपाध्यक्ष खुशबु वैष्ण्व ने कहा कि खिलाड़ी क्रिकेट खेल नहीं एक जुनुन, जज्बा है क्रिकेट पुरे भारत देश में लोकप्रिय खेल है क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी अपना पसीना बहाता है तो निश्चय ही सफलता उसके हाथ लगती है पूरे आयोजन समिति को बधाई के पात्र है ऐसे आयोजन से हमारे लोरमी की पहचान अलग से होते जा रही है। जिला पंचायत सदस्य शीलु स्वप्निल साहू ने कहा कि लोरमी के दर्शकों का उत्साह देखने को मिलता है हाईस्कुल का मैदान इस दुधिया रोशनी में काफी सुंदर लगता है हम सभी मैच का आनंद ले, सभी खिलाड़ी व टीम एवं आयोजन समिति को बधाई देती हुॅ।

नगर पालिका मुंगेली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी जी ने कहा कि रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट के इस आयोजन में काफी टीमो ने हिस्सा लिया है सभी टीम अपनी प्रतिभा को दिखाये जो अच्छा प्रदर्शन करेगे उस टीम के सिर ताज होगा, क्रिकेट का रोमांच देखने हम सभी तैयार है।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने जो मेहनत यहां के लोग करते है वो सराहनीय है पिछले वर्ष भी मैने यहाँ दर्शको का सैलाब देखा है जिसका कोई मुकाबला नही ऐसी भीड़ हमने कहि नही देखी उम्मीद है इस वर्ष भी ऐसा ही होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच पूर्व चैम्पियन मोहब्बतें इलेवन व कटघोरा के बीच हुया कटघोरा इलेवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जो 53 रन पर ढेर हो गयी मोहब्बते इलेवन के विशाल राणा ने 4 विकेट लिये जिन्हे मैन आफ द मैच दिया गया।

दुसरा मैच लिगल इलेवन औराबांध व राईडर मसनी के बीच रहा मसनी ने टाॅस जीतकर गेदबाजी लिये लिगल इलेवन ने 95 रन बनाये जिसमें भागवत ने 51 रन का योगदान दिया। मसनी के बल्लेबाज 60 रन ही बना सकी, भागवत को मैन आफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पवन अग्रवाल जी, असगर अली जी जिला पंचायत सदस्य शीलू स्वप्निल साहू, जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ल जी राकेश दुबे जी राकेश छाबडा, साजिद खान, जानी वैष्णव, धर्मेंद्र गिरी, विकास केशरवानी, अविष यादव, आदित्य वैष्णव, अंशुमान दुबे, चंकी दुबे, अवधराज त्रिपाठी, विराग शुक्ला, भुपेन्द्र वैष्णव, दीपक कश्यप, रामेश्वर गोस्वामी, धीरज जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!