ApnaCg @रात्रिकालिन टेनिस बाल आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता 22 मार्च से हाईस्कुल के मैदान में, महिलाओं के लिए होगी अलग से दर्शकदीर्घा, तीन प्रवेश द्वार बनाया जायेगा, पाम्पलेट का किया गया विमोचन जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा,
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी नगर का हाईस्कुल का मैदान जो कभी आयोजन को कुछ वर्षो तक वीरानी छा गयी थी लेकिन वही अब प्रतिवर्ष बड़े आयोजन से लोरमी नगर के दर्शक आयोजन का आनंद ले रहे है एक बार फिर हाईस्कुल के मैदान में राज्यस्तरीय रात्रिकालिन आमंत्रण कप का आयोजन 22 मार्च से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पाम्पलेट का विमोचन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस व पत्रकारों, आयोजक के द्वारा किया गया। मैच को लेकर जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आमंत्रण कप रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता क्षेत्रवासीयों का अपना आयोजन है आयोजन के लिए विशेष तैयारी किया जा रहा है महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था किया जायेगा जिसे बेरीकेट्स से घेरा जायेगा। तीन प्रवेश द्वारा बनाया गया जिसमें प्रथम प्रवेश द्वार हाईस्कुल के मुख्य गेट दर्शको के लिए, द्वितीय प्रवेश डा. जीएस दाउ हाॅस्पिटल से महिलाओं के लिए प्रवेश द्वार व तीसरा प्रवेश द्वार लक्ष्मी फर्नीचर व इंटरप्राइजेज के बगल से मैच के दौरान अतिथियों के प्रवेश लिए बनाया गया है। वही श्री बैस ने सभी क्षेत्रवासियों से आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कहा गया है। पाम्पलेट विमोचन के दौरान मनोज शर्मा, नुतन गुप्ता, प्रशांत शर्मा, प्रीतम दिवाकर, जितेन्द्र पाठक, संदीप ठाकुर, योगेश मौर्य, प्रमोद जायसवाल, नीरज अग्रवाल, सुयश पाण्डेय, धनंजय दुबे, तुषार अग्रवाल, अरविंद राजपुत, आनंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
प्रथम पुरूस्कार दो लाख एक हजार व द्वितीय पुरूस्कार एक लाख एक हजार सहित आकर्षक ईनाम –
प्रथम पुरूस्कार दो लाख एक हजार रूप्ये एवं कप सागर सिंह बैस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुॅगेली, द्वितीय पुरूस्कार एक लाख एक हजार रूप्ये एवं कप शीलु साहू जिला पंचायत सदस्य, लाईट व्यवस्था के लिए एक लाख 50 हजार रूप्ये द्वारा हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका मुॅगेली, साउण्ड व्यवस्था के लिए 51 हजार रूप्ये खुशबु आदित्य वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी, विशेष सहयोगी अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, मैन आफ द सीरिज 31 हजार रूप्ये एवं कप जितेन्द्र निर्मलकर, आॅरेंज कैप 11 हजार रूप्ये एवं कप नरेन्द्र खत्री, परपल कैप 11 हजार रूप्ये एवं कप पंचराम अग्रवाल, फायनल मैन आफ द मैच 51 सौ रूप्ये एवं शील्ड राज राजेश्वरी आटोडील गौरव सलुजा, प्रथम ईनाम ट्राफी सलुजा मोटर्स शैलेन्द्र सलुजा, द्वितीय ईनाम ट्राफी गुरूनानक ज्वलर्स अनिल सलुजा, सहयोग राशि 11 हजार रूप्ये रानु संजय केशरवानी जिला पंचायत सदस्य, मैन आफ द मैच चांदी के नोट अमित गौरव ज्वलेर्स, बेस्ट कीपर 31 सौ रूप्ये पप्पु आॅटो पाट्र्स, बेस्ट फील्डर 31 सौ रूप्ये शुभम क्लाथ एवं रेडीमेड, बेस्ट अनुशासित टीम 31 सौ रूप्ये स्व बंटी द्विवेदी के स्मृति में अमरदीप कश्यप के द्वारा, बेस्ट अंपायर 31 सौ रूप्ये रामप्रकाश साहू (स्व. राजेश साहु के स्मृति में), आकर्षक खिलाड़ी 31 सौ रूप्ये अमित कश्यप, बेस्ट कैच 31 सौ रूप्ये उमेश मोबाईल, बेस्ट दर्शक 31 सौ रूप्ये ज्ञानी ध्रुव, बेस्ट दर्शक युवा 31 सौ रूप्ये तुषार अग्रवाल, शतक 31 सौ रूप्ये, हैट्रिक विकेट 11 सौ रूप्ये, हैट्रिक छक्का 501 रूप्ये, हैट्रिक चैका 501 सौ रूप्ये, अर्द्धशतक 11 सौ रूप्ये अमित गौरव ज्वेलर्स के द्वारा प्रदान किया जायेगा। प्रवेश शुल्क मात्र 61 सौ रूप्ये रखा गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक थानुराम बघेल, प्रशांत शर्मा, भागवत साहू, देवी जायसवाल, समीर पाठक, सलमान अली, जितेन्द्र पाठक, शशांक वैष्णव, पप्पु यादव, मनोज शर्मा (चंदु) मुजिब खान, अनीष शर्मा, सोनु ठाकुर, नागेश गुप्ता, अमन त्रिपाठी, चन्दन मौर्य, मोनु यादव, दीपक नामदेव, यश कश्यप, नीरज वैष्णव, हर्ष नामदेव, कमलेश, पंकज आदि लगे हुए है।