ApnaCg@नितेश भारद्वाज ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – राशन कार्ड धारकों के लिए मोदी सरकार की तरफ से एक बार फरि बड़ी खुशखबरी आई है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से दिसंबर तक फ्री राशन का फायदा मिलेगा । ज्ञात हो केंद्र सरकार की तरफ से योजना को कोवडि काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था. बाद में मार्च 2022 में इसे छह महीने के बढाया गया. अब सरकार ने एक बार फिर इसे तीन महीने के लिये बढ़ाकर दिसंबर 2022 तक कर दिया है. जिससे लगभग 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा । प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्रि भाजपा मुंगेली नितेश भारद्वाज ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि उन्हे देश के लोगो की चिंता है ।प्रधानमंत्री ने जब से करोना महामारी हमारे भारत देश में आई है तब से गरीबों के मसीहा बनकर बड़े से बड़े फैसला भारत देश के हित गरीबों के हित में लिए हैं हम उसके आभारी हैं ।