ApnaCg @आंगनबाड़ी भवन में बिजली, सड़क बाउण्ड्री नहीं, जल्द निर्माण कराने पार्षद धनेन्द्र राजपुत ने सीएमओ को ज्ञापन सौपा
जितेंद्र पाठक @लोरमी – नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद धनेन्द्र राजपुत के द्वारा नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन सौपा जिसमें बताया गया कि वार्ड क्रमांक 10 के मजगांव में बने लगभग 5 से 6 वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है जिसमें आंगनबाड़ी भवन में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करने जाते है उक्त भवन में जाने के लिए बच्चों को नदी के किनारे होते हुए रास्ते से होकर जाना पड़ता है जिसके कारण बच्चों के लिए कभी भी खतरा बना हुया रहता है बरसात के मौसम में बच्चों के लिए और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।
बरसात के मौसम में मार्ग दलदल हो जाता है बच्चों के लिए आंगनबाड़ी भवन में जाने तक के लिए सीसीरोड निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है यही नहीं आंगनबाड़ी भवन में बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को अंधेरे में व गर्मी में पढ़ाई करना पड़ता है बच्चों को गर्मी में ही बैठना पड़ता है। पार्षद धनेन्द्र राजपुत ने और बताया कि आंगनबाड़ी भवन में बाउण्ड्रीवाल भी नहीं हुया है, लाईट, सड़क नहीं होने के अनहोनी का डर बना रहता है, हम मांग करते है कि बच्चों के भविष्य में किसी प्रकार की दुर्धटना घटित ना हो इसके लिए जल्द ही उक्त समस्याओं का निराकरण किया जाये।