ApnaCg@अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए डाटा आनलाईन पंजीयन हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण हेतु राज्य शासन द्वारा क्वांटिफायबल डाटा कमीशन का गठन किया गया है। जिस हेतु डाटा का आनलाईन पंजीयन जिला स्तर पर किया जा रहा है। कलेक्टर राहुल देव ने इस कार्य को प्राथमिकता से संपादित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत और नगरीय क्षेत्र के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।