ApnaCg @एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
पथरिया @ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया द्वारा गोद ग्राम लक्षनपुर में 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया । इसके प्रारम्भ दिवस में शिविर का उदघाटन सीएमओ और पार्षदों की उपस्थिति में हुआ । छह दिन तक स्वच्छता जागरूकता के तहत ग्राम में रचनात्मक कार्य तालाबों घाटों की सफाई, गाँव, गली कालोनियों की सफाई शाला प्रांगण में चबूतरा निर्माण, नाली निर्माण के साथ रैली नुक्कड़ सभा तथा विभिन्न विषयों के माध्यम से संगोष्ठी के द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया।
अंतिम दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एन.आर. पैकरा एवं विद्यालयीन स्टाप, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक स्टाप एवं छात्र छात्राओं के सहयोग से शौहादपूर्ण वातावरण में सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य एन.आर पैकरा ने कहा कि छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अधिक से अधिक अपना व्यक्तित्व विकास कर रहे है, रासेयो के द्वारा समाज और विभिन्न क्रियाकलापों से लोगो को जागरूक करना ये स्वयंसेवकों की पहचान है और आप सभी अधिक से अधिक लोगो तक पहुचेंगे ऐसा मैं आशा करता हु।
समापन सत्र में एनएसएस प्रभारी जी एल पाटले ने आभार व्यक्त किया ।