ApnaCg@स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनएसयूआई ने निकाला भव्य बाईक रैली।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – आजादी के इस 75 वें अमृत महोत्सव में पूरा देश तिरंगे और अमृत की लहर में सराबोर होकर तथा देश के आजादी के लिए लड़ मर मिटने वाले उन वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का ये जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है।
देश के गौरव दिवस को एनएसयूआई छात्र संगठन मुंगेली के द्वारा तिरंगे से सुशोभित बाइक रैली एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मितेश चंद्राकर के नेतृत्व में संपन्न किया गया और उनके द्वारा देश को यह संदेश दिया गया कि देश के हर एक विकास और प्रगति के पथ पर छात्र संगठन अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।