ApnaCg @छात्रों से फोन पर करता था अश्लील बातें एनएसयूआई दोषी प्रोफेसर को हटाने सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा@अपना छत्तीसगढ़ – नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में अतिथि प्रोफेसर के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को लगातार फोन कर के प्रशासन करना अश्लील बातें करना और मना करने पर प्रोफेसर के द्वारा धम्मकी दी जाती है की आंतरिक मूल्यांकन के परीक्षा में फेल कर दुंगा तेरा करियर बर्बाद कर दुंगा बोल कर धम्मकी दिया जाता था बदनामी के डर से कोई भी छात्रा सामने आने से डरती रही है इस गम्भीर समस्या को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज महाविद्यालय नवागढ़ में पहुंचकर प्राचार्य को सबूत के साथ दोषी प्रोफेसर ने इस किस्म की बात की है उनमें से कुछ छात्रों ने प्राचार्य को बताया की सर लगातार फोन कर के गन्दे तरीके से बात करते थे इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए एनएसयूआई ने प्राचार्य मंगली बंजारा महाविद्यालय नवागढ़ को श्रापन सौंपाकर मांग की है की चार दिन में दोषी प्रोफेसर को महाविद्यालय से हटाया जाए अन्यथा नहीं हटाने पर महाविद्यालय परिसर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ उग्र से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे ने बताया कि दोषी प्रोफेसर अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान का प्रोफेसर है जिसका नाम दुर्गेश तिवारी है इनके ऊपर पूर्व में भी कई छात्राओं ने आरोप लगाया था मगर किसी छात्रा का खुलकर सामने नहीं आने के कारण दोषी प्रोफेसर के ऊपर कार्यवाही नहीं हो पाई थी जिस के लिए एनएसयूआई ने आज ज्ञापन सौंपा है इस अवसर पर महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम श्वेता तिवारी खेमराज दिवाकर निखिल चौबे रहे।