ApnaCg@शपथ ग्रहण समारोह तहसील साहू संघ लोहारा कार्यक्रम में शामिल हुए – शीलू साहू
कवर्धा@अपना छत्तीसगढ़ – तहसील साहू संघ लोहारा (कवर्धा) द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, अध्यक्षता संरक्षक जिला साहू संघ एवम् पूर्व विधायक कवर्धा अशोक साहू एवम् विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश संयोजिका (महिला प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवम् मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू शामिल हुई। भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही अतिथियों का पुष्पहार और मोमेंटो से स्वागत किया गया। शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं संपूर्ण साहू समाज को अपना परिवार मानती हूं जो साहू समाज ने मुझे आशीर्वाद दिया है अपने आशीर्वाद से मुझे समाज ने एक बहुत बड़ा दायित्व दिया है मैं आप सभी को भरोसा दिलाती हूं कि समाज ने मुझे जो दायित्व दिया है ।
मैं उसमें खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी और आज हम इस सबसे बड़े समाज संगठित समाज का एक अंग है और इस संगठित समाज को हम सबको संगठित रखना है साहू समाज की एकता ही साहू समाज की पहचान है और इस एकता को हम सभी सदैव ही बरकरार रखेंगे समस्त साहू समाज के पदाधिकारियों को मैं प्रणाम करती हूं कि आगे 2 अक्टूबर को जो सद्भावना रैली निकलने वाली है जिसके तहत साहू समाज का एक अलग ही रूप दिखेगा साहू समाज सबको एक लेकर एवम् एक नया सोच लेकर चलने वाला समाज है। साहू समाज भाईचारे को साथ लेकर चलने वाला समाज है एक अलग ही पहचान सद्भावना रैली में आएगी और इस सद्भावना रैली में अधिक से अधिक माता बहने इस सद्भावना रैली में जुड़ सके क्योंकि आज मैं जहां भी जाती हूं माता बहने यही बोल रही है कि हमें भी समाज में जुड़ना है और समाज की ताकत हमारी माता बहने ही है। इस अवसर पर साहू संघ के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।।