ApnaCg @ओमप्रकाश और संयोगिता शतरंज के राष्ट्रीय निर्णायक बने
जितेंद्र पाठक @लोरमी – अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा मूँगेली जिला से ओमप्रकाश और संयोगिता को नेशनल निर्णायक की उपाधि प्रदान की गई है । यह समाचार प्राप्त होने से पूरे जिलें में हर्ष एवम उत्साह व उमंग का वातावरण है निश्चित रूप से जब इस प्रकार की प्रतिभाएं सामने आएंगी तो शतरंज अपने आप प्रचारित होगा। उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश जिले के प्रथम पुरुष निर्णायक एवम संयोगिता जिले की पहली महिला निर्णायक बनी। मुंगेली जिला शतरंज संघ सैदव खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु तरह तरह के प्रशिक्षण शिविर एवम शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करता रहा है । इन प्रतियोगिता में ओमप्रकाश एवम संयोगिता का सहयोग प्राप्त होगा । शतरंज के अंतरराष्ट्रीय नियमो की जानकारी, नवीनतम तकनीक की जानकारी इनके माध्यम से प्राप्त होगी। मूँगेली जिला शतरंज संघ इन प्रतिभाओ को सम्मानित करने के लिए जल्द ही सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगा । ओमप्रकाश ग्राम बेड़ा पारा, लोरमी के एवम संयोगिता ग्राम गोंड़खाम्ही, लोरमी की निवासी है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव आदरणीय विनोद राठी के मार्गदर्शन एवम निर्देशन में लगातार शतरंज का प्रचार प्रसार हो रहा है एवम खेल भी आगे बढ़ रहा है। जिले के लिए शानदार उपलब्धि प्राप्त होने पर मूँगेली जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, चेयरमैन विजय वर्मा, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विजय अग्रवाल, नरेंद्र श्रीवास्तव, विनोदी गोयल, सहसचिव प्रदीप जैन, पुनदास, पुन्नीलाल , मनीराम ओमप्रकाश बंजारा, इतवारी, देवेंद्र, टामेष, शिवनारायण, हितेश ,देवराज एवम कुंदन सभी सदस्यों ने निर्णयको को ढेर सारी बधाईया एवम शुभकामनाये दी।