ApnaCg@राष्ट्रपति बनने पर शक्ति केंद्र कोदवा बानी में आतिशबाजी व मिठाई बांटकर लोगों को दी गई बधाई
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र कोदवा बानी में द्रोपदी मुर्मू जी के राष्ट्रपति निर्वाचन परिणाम में विजयी होने के बाद एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति जैसी महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाने पर समूचा देश गौरवान्वित है। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को इस पल के लिए सदैव याद रखेगा। उक्त उदगार कार्यक्रम के संचालक एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष व भाजयुमो जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने कहा।
भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज ने कहा कि प्रजातंत्र में ये दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। जनजातीय समुदाय को ये मौका देकर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने अपनी सोच से नागरिकों का दिल जीता है, नितेश भारद्वाज ने सभी को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। महामंत्री राजीव श्रीवास एवं मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी वर्ग से आने वाली हमारे देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति पर हमको गर्व है, श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का जीवन संघर्ष एवं दृढ़ संकल्प का हैं। इस पर शक्ति केंद्र कोदवा बानी में आतिशबाजी किया गया, जहां लोग उमंग उत्साह व खुशी में झूम उठे। कार्यक्रम में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शीलु साहू, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, महामंत्री द्वय राजीव श्रीवास नितेश भारद्वाज, मंत्री जीवन पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रेखचन्द केशर, बूथ अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजपूत, हिरेन्द्र जायसवाल (उपसरपंच), मोजी राम साहू, संतु सिंह राजपूत, डॉ सुरेश सिंह ठाकुर, चन्द्रहास गोस्वामी, मेलाराम साहू, निर्मल सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा लक्ष्मीन ठाकुर, ग्रामीण मण्डल महिला मोर्चा मंत्री कविता राजपूत, सुनीता पोर्ते, रामकली विश्वकर्मा, अन्नपूर्णा राजपूत, ममता राजपूत बिमलेश राजपूत, अमरीका राजपूत, प्रताप सिंह केशर, नोहर ध्रुव, हेमपाल ध्रुव, ताराचंद जांगड़े, नरोत्तम साहू, गुलाब सिंह राजपूत, झमेन्द्र सिंह राजपूत, दानी सिंह राजपूत, नोहर आडिल,आदित्य केशर सहित ग्रामीणजन शामिल हुए।