ApnaCg@14 सितंबर को रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद और बिलासपुर विधायक करेंगे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित
मनमोहन सिंह राजपूत/रतनपुर@अपना छत्तीसगढ़ – रतनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मां महामाया प्रांगण के भागवत मंच में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव एवं बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय की अध्यक्षता में सम्मानित किया जाएगा।
रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव वासित अली ने इस संबंध जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा नगर सहित आसपास अंचल के लोग जिनके द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए रतनपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान समारोह कई श्रेणी में दिया जाएगा जिसमें नगर सहित आसपास अंचल के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा अंचल का नाम रोशन करते हुए प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कर अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर किया है साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरोना काल से लेकर अब तक लोगों की सेवा कर स्वास्थ्य लाभ डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी, समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर लोगों की सहायता करने वाले समाज सेवी, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी, उन्नत किसान, रिटायर पुलिस कर्मी, व्यवसायिक, शिक्षक एवं अन्य क्षेत्रों में अंचल का नाम रोशन करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया जाएगा। वहीं इस 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर हिंदी विषय पर व्यख्याताओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा इस सुअवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव वासित अली ने इस संबंध जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मां महामाया प्रांगण के भागवत मंच पर 12 बजे से शुरू होगा।