ApnaCg @छत्तीसगढ़ प्रदेश के बजट पर जिला मुंगेली के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया कांग्रेस ने कहा ऐतिहासिक तो भाजपा बोली छलावा
मुंगेली – छत्तीसगढ़ का बजट बहुत ही सराहनीय बजट है। इस बजट में कोई भी नया कर लागू नहीं किया गया है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया। हिंदी माध्यम के 32 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल, 136 धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव किया गया। बैगा, आदिवासी, ग्रामीण तबके के सभी लोग चाहे महिला हो या पुरुष, अधिकारी,युवा, छात्र सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है । कुल मिलाकर बहुत ही सराहनीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय बजट पेश किया गया है। सबका साथ सबका विकास फलीभूत हो रहा है।
सरपंच रेखचंद कोशले ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच समर्पित होकर कार्य करते है ग्राम विकास के साथ ही शासन की महती योजना का क्रियान्वयन भी सरपंचों को ही कराना होता है पूर्व में मात्र 2 हजार रुपये मानदेय था जिसे बढ़ाकर 4 हजार किया जाना स्वागत योग्य हैं साथ ही बजट में ग्रामीण क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जाना स्वागत योग्य है. गोठान योजना को और सुदृढ़ करने प्रावधान किया गया है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के पश्चात भूपेश सरकार के द्वारा यह बजट काफी ऐतिहासिक बजट है जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं, उद्योगपतियों सभी के लिए यह बजट लाभदायक होगी साथ ही मुंगेली जिले में कई वर्षाे से जरहगाँव को पूर्ण तहसील की मांग की जा रही थी वो आज पूर्ण की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, 60 मोबाइल एम्बुलेंस, दाई दीदी क्लीनिक, रियायती दर पर जेनेरिक एवं सर्जिकल सामान की धन्वन्तरी दवाई दुकाने, आदि महत्वपूर्ण योजना है जिससे मुंगेली में भी हजारो को इसका फायदा मिल रहा है. राज्य सरकार का संतुलित बजट है जिसमें सभी का ख्याल रखा गया है,
मुंगेली जिला में कन्या महाविद्यालय खोले जाने व जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष व सरपंचों का मानदेय बढाये जाने के लिए सर्वप्रथम मुंगेली जिलावासियों के तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों की पुराने पेंशन, जिला पंचायत विकास निधि में 22 करोड़ का प्रावधान भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में वार्षिक सहायता बढ़ने से लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ का बजट बहुत ही सराहनीय बजट है। इस बजट में कोई भी नया कर लागू नहीं किया गया है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया। हिंदी माध्यम के 32 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल, 136 धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव किया गया। बैगा, आदिवासी, ग्रामीण तबके के सभी लोग चाहे महिला हो या पुरुष, अधिकारी,युवा, छात्र सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है । कुल मिलाकर बहुत ही सराहनीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय बजट पेश किया गया है। सबका साथ सबका विकास फलीभूत हो रहा है।
महिलाओं, युवाओं, छात्राओं, सरकारी कर्मचारियों की आकांक्षा को पूरा किया गया साथ में जनप्रतिनिधियों का भी पूरा ख्याल रखा गया जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का मानदेय बढ़ाया गया, पुराना पेंसन चालू कराया गया और बहुत अच्छा बजट है ।
छत्तीसगढ़ सरकार का 2022 का बजट बेहद निराशाजनक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जिन योजनाओं और हितग्राही मूलक योजनाओं की बात की थी उसकी कोई झलक इस बजट में दिखाई नहीं दी छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करने वाले मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को निराश किया है बेरोजगारी के बड़े-बड़े फ्लेक्सों में जो दावा किया गया है उसके विपरीत जितनी शासकीय नौकरी के पद वित्त विभाग से स्वीकृत हैं उनको भरे जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बेहद निराश करने वाला बजट रहा।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए आज के बजट को छत्तीसगढ़ की उन्नति में एक नया अध्याय है, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग की उत्तरोत्तर उन्नति को ध्यान में रखकर जो बजट प्रस्तुत किया है वह छत्तीसगढ़ के गठन के बाद एक नया इतिहास रचने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट में युवाओं को रोजगार नहीं मिला और भत्ता देने की बात कही गई थी वह भी नहीं मिला मुख्यमंत्री कहते कुछ और है करते कुछ और बजट सिर्फ दिखावा है कुल मिलाकर बजट अच्छा नहीं है ।
पेंशन योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों के रहन सहन बदलाव आए महंगी छड़ सीमेंट से भी ज्यादा दिक्कत है धरसा विकास निर्माण कार्य हेतु इस बार कोई भी प्रावधान नहीं है बजट बहुत ही निराशाजनक है ग्रामीणों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन मिलना चाहिए लेकिन सरकार वादे किए थे लेकिन सरकार बनने के बाद भूल गए।
किसानों की स्थिति और सुदृढ़ करने वाला बजट लोकराम किसान नेता लोकराम साहू ने कहा कि राज्य सरकार का बजट किसानों की स्थिति और सुदृढ़ करने वाला बजट है जिसमें भूमिहीन किसानों की निधि 6 हजार से बढ़ाकर 7 हजार करना भूमिहीन किसानों को प्रोत्साहन देगा साथ ही ग्रामीण गोठानों को और सुदृढ़ किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का गोबर खरीदा जाना पूरे देश में एक उदाहरण है.
रिंकी संजीत बनर्जी समाज सेविका ने कहा कि पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा स्वागत योग्य है पीएससी व्यापमं की परीक्षाओं में कोई फीस नहीं लेने की घोषणा ऐतिहासिक है यह बजट हर दृष्टिकोण से लाभप्रद हैं
लंबे समय से कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी मांग थी पुरानी पेंशन बहाल करने की आज विधानसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल की घोषणा की गई है यह एक ऐतिहासिक निर्णय है आज का दिन कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक है नवीन शिक्षक संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करता हूं।
लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली – मुंगेली जिला में कन्या महाविद्यालय खोले जाने व जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष व सरपंचों का मानदेय बढाये जाने के लिए सर्वप्रथम मुंगेली जिलावासियों के तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं। राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों की पुराने पेंशन, जिला पंचायत विकास निधि में 22 करोड़ का प्रावधान भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में वार्षिक सहायता बढ़ने से लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार के बजट निराशाजनक शीलू साहू’ – जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में बजट को खामियां बताई। इस बजट में राज्य सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट कि बात कही भी नही है। रोजगार में भी संविदा कर्मचारी की नियमित्तीकरण की बात नही कही गई। शराब बंदी की कोई बात नही कि गई।आवास के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नही है।
रत्नावली कौशल – छग शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य,महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ(महिला) की प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने भूपेश बघेल सरकार के पेश हुए चैथे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, महिलाओं की समृद्धि, सुराजी ग्राम योजना, युवाओं के लिए रोजगार मिशन, कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग और सेवा के क्षेत्रों पर भी बराबर फोकस है. भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए देश की इकलौती योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति वर्ष किया जाना और उसमें पौनी-पसारी, पुजारी, बैगा-गुनिया, मांझी, बाजा बोहैया जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े वर्ग को को भी शामिल करना समावेशी विकास और सामाजिक न्याय का उदाहरण है।
शेखर बघेल युवा नेता लोरमी – छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की न्याय नीति देश के लिए मॉडल है, जिसने किसान को खेती से लेकर गोधन न्याय के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली कर प्रत्येक वर्ग को न्याय देने का काम बेहद ही सराहनीय है।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट प्रदेशवासियों को गुमराह करने वाला है। छग सरकार ने चुनाव से पहले कई बड़े-बड़े वादे किये थे लेकिन राज्य सरकार उन वादों पर अमल करना तो दूर विगत तीन वर्षों में उन विषयों पर चर्चा करने से भी घबरा रही है।
संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली – इस बार की बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जनता की उम्मीदों के अनुरूप ही हर वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूती मीले इस बात पर ध्यान दिया गया है चाहे किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत भूमिहीन किसानों को 6000 हजार से बढ़ाकर 7000 दिया जाना हो या पुरानी पेंशन बहाली कर न्याय देने की बात हो, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानन्द विद्यालय प्रारंभ करने की बात हो या सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों की मानदेय बढ़ाने की बात हो बहुत ही सराहनीय है।
नितेश भारद्वाज प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनु.जाति.भाजपा मुंगेली – इस बजट में युवा वर्ग के लोगों को पूरी तरीके से दरकिनार किया गया है महंगाई भत्ता को इस बजट से दूर रखा गया है साथ ही साथ पंचायत और अनुसूचित जाति क्षेत्र को विकास से दूर रखा है अपने घोशणा पत्र से कोसो दूर भाग रहा ये बजट।
परीक्षा शुल्क माफी के फैसले का युवाओं ने किया स्वागत, प्रदेश सरकार का जताया आभार
सूरज शर्मा, मुंगेली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता – प्रतियोगी परीक्षाओं की बढ़ी हुई फीस के कारण कई प्रतिभाशाली युवा पीछे रह जाते थे। अब फार्म भरने के लिए पैसे का बाधा नहीं होगा। यह स्वागत योग्य कदम है, इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इससे बेरोज़गार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
राणा प्रताप सिंह ठाकुर अध्यक्ष– भाजपा मुगेंली नगर
भुपेश सरकार की बजट निराशाजनक है सरकार अपनी जनघोषणा आज तक पुरी नही की है ।किसानों का दो वर्ष का बोनस देने का वादा पुरा नही किया है ,और बेरोजगारी भत्ता ,और आगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय नही बढ़ाया गया है।संविदा कर्मचारियों को नियमित करने वादा भी पुरा नही किया है।
अभिलाष सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी – छत्तीसगढ़ का बजट बहुत ही सराहनीय बजट है। इस बजट में कोई भी नया कर लागू नहीं किया गया है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया। हिंदी माध्यम के 32 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल, 136 धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव किया गया। बैगा, आदिवासी, ग्रामीण तबके के सभी लोग चाहे महिला हो या पुरुष, अधिकारी,युवा, छात्र सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है । कुल मिलाकर बहुत ही सराहनीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय बजट पेश किया गया है। सबका साथ सबका विकास फलीभूत हो रहा है।
कांग्रेस नेता शत्रुहन सोनू चंद्राकर ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाआंे में विस्तार किया गया है, भूमिहीन खेतीहार मजदूरो को दी जाने वाली राशि में बढोत्तरी की गई है, वन एवं वन भोज के संरक्षण में कार्य किया गया है । हर वर्ग को ध्यान में रख कर ये बजट बनाया गया है ।
छत्तीसगढ़ में आम बजट में सभी वर्गाे का ध्यान रखा गया हैं किसान, मजदूर, जवान सहित कर्मचारियों का पुराना पेंशन बहाल करना, छत्तीसगढ़ का यह बजट चहुमुखी विकास को परिलक्षित करने वाला हैं सबसे बड़ी बात ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर आम जन को आत्मनिर्भर बनाने का बजट में विशेष ख्याल रखा गया हैं।
शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की बजट जन हितेषी एवं स्वर्ग लोक कल्याण बजट है इसमें आमजन सहित मजदूर वर्ग किसानों गिर गिर जनों एवं प्रदेश के व्यापारी जगत के लिए बहुत अच्छा प्रधान किया गया है भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार जब से प्रदेश में आई है निरंतर अपने बजट के माध्यम से जनहित को महत्वपूर्ण स्थान देते आ रही है इससे प्रदेश का विकास हो रहा है
जिला महामंत्री संजय यादव ने कहा कि एक गौठान को आत्मनिर्भर बनाने अनोखा पहल की गई तो दूसरी ओर अधिकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना डबल कर उनकी बहू प्रतीक्षा मांग पर मुहर लगा दी गई है इसी तरह पंचायत व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सभी पंचायत प्रतिनधियों के भत्ते में बढ़ोतरी कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है
पुरानी पेंशन योजना लागू करना राज्य के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को सामाजिक,आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने वाला एक ऐतिहासिक निर्णय है।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने राज्य के भूपेश सरकार कि बजट को सिर्फ झुनझुना व निराशाजनक बताया। बजट के मुताबिक उनके जनघोषणा में आज तक वायदे पूरी नही की है। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा कि इस बजट में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, किसानों का दो वर्ष का बोनस देने का वादा पूरा नही किया गया। आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय नही बढ़ाया गया है। सचिव संघ को शासकीय करण सहित संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का कोई भी वायदे इस बजट में पूरा नही किया गया है। जहां तक इस बजट में युवाओं, महिलाओं, एवं बुजुर्गों तथा किसानों सहित सभी वर्गों के लिए झुनझुना व निराशाजनक बजट है।