ApnaCg@वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा के निधन पर समस्त कांकेर जिले की जनता ने गहरा शोक व्यक्त किया – गणेश तिवारी
कांकेर@अपना छत्तीसगढ़ – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता गणेश तिवारी जी ने वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कांकेर जिले के अनमोल रत्न क्रांतिकारी और मुखर पत्रकार के रूप में पत्रकारिता जगत में अपनी प्रतिष्ठित छवि के, अत्यंत अनुभवी मिलनसार, प्रभावशाली वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा जी।
वह कांकेर (बरदेभाठा) के रहने वाले थे। उन्होंने अपने 60 साल के जीवन काल में 44 साल तक पत्रकार के रूप में काम किया। वे नवभारत, देशबंधु, अमृत संदेश आदि के संवाददाता भी रहे। उसके बाद 1995 से उनका अपना समाचार पत्र बस्तर बंधु 27 वर्षों तक लगातार प्रकाशित हो रहा था।
उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक “बस्तर का मलिक मकबूजा कांड” पूरे देश में प्रसिद्ध थी।
शर्मा जी को कई पुरस्कार भी मिले, उनके 1 पुत्र सतीज शर्मा थे, जिनका कुछ दिन पहले निधन हो गया, बेटी का नाम सिमरन शर्मा है।
आपको बता दें कि पत्रकारिता जगत में वह बिना किसी डर के जनता की बातों को आम जनता तक पहुंचाते थे।
अपनी पत्रकारिता की कलम से किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या नेता के बारे में लिखने से नहीं डरते थे और झूठे केस में उन्हें जेल भेज दिया गया है झूठे केस में फंसाकर ।
उनकी कलम कभी डरती नहीं थी, कभी अधिकारियों, मंत्रियों और कर्मचारियों के सामने झुकती नहीं थी, वर्तमान में बस्तर भाई साप्ताहिक पत्रिकाएँ चलाते हैं, 18 दिन पहले रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर (ब्रेड हेमरेज) में अपने बेटे की मृत्यु के बाद वे बहुत दुखी थे। इलाज चल रहा था। कांकेर में कुछ दिन पहले लाया गया था, जिनकी सुबह 7 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई, उनके पिता श्री पवन शर्मा जी जो मौजूद हैं, चार भाई बड़े भाई अनिल शर्मा, छोटे भाई दीपक शर्मा और अनूप शर्मा गणेश तिवारी ने मृतक को दिया. . आत्मा।
ईश्वर से उन्हें शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को हमदर्दी की शक्ति प्रदान करें और कहा कि हमने सुशील शर्मा को खो दिया है, जो हमारे कांकेर जिले के अमूल्य रत्न क्रांतिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
जीवन एक संयोग मात्र है सुख और दुःख कर्मवार आते हैं ईश्वर परिवार को हिम्मत और दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
ॐ शांतिः।।