ApnaCg @किसानों की मांग पर दामाखेड़ा में जिला सहकारी बैंक की मांग पर लगी मुहर।
विनय सिंह @सिमगा बलौदा बाजार – भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड क्षेत्र के दामाखेड़ा कबीर संप्रदाय के समुदायों के बीच से नवदीप युवा मंच के साथ किसानों की आवाज आ रही थी और लगातार किसान जिला सहकारी बैंक की मांग पर आमरण अनशन में बैठे हुए हैं बीते कई वर्षों से लगातार जिला सहकारी बैंक की मांग कर रहे थे किसान और अभी सिमगा में जिला सहकारी बैंक है मगर वहां पर किसान 30 किलोमीटर 10 किलोमीटर 15 किलोमीटर 20 किलोमीटर तक से जाते हैं और जरूरी नहीं है कि एक ही दिन में उनको बैंक से कार्य पूर्ण हो जाए कभी-कभी दो दिवस और तीन दिवसीय जाता था और बैंक के चक्कर काटते काटते किसान दिवस और परेशान भी हो जाते थे बुजुर्ग किसान के लिए तो दयनीय अवस्था भी हो जाती थी अतः आज नवदीप युवा मंच के अध्यक्ष जागेश्वर साहू के साथ उनक सदस्यों ने किसानों के साथ मिलकर जिला सहकारी बैंक दामाखेड़ा में की मांगों को लेकर तीन दिवस से हड़ताल पर बैठे हुए थे जिस बात को लेकर अब अनुविभागीय अधिकारी और रायपुर से जिला सहकारी बैंक कर्मी के द्वारा हुआ बातचीत और अब जिला सहकारी बैंक बनने की प्रक्रिया पर लगी मुहर।