ApnaCg@छत्तीसगढ़ टीचर्स एप्लोशिएसन शालेय शिक्षा कर्मी संघ , नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय पदाधिकारीयों के संकेत आखान पर
रूपचंद राय/बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – टीचर्स एसोशिएसन मस्तूरी के द्वारा ग्राम किरारी ( मस्तुरी) के स्वयं भू भगवान लटेश्वर नाथ को जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज किया गया । भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया गया , जिससे शिक्षको , कर्मचारियों , अधिकारियों का देय तिथि से डीए ० एवं सालवे वेतनमान के आधार पर एचआरए का घोषणा करते हुए प्रदान करें । आज के जलाभिषेक कार्यक्रम में निम्नानुसार शिक्षक / कर्मचारी उपस्थित रहे । राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष CTM , सुनील चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष सूरज क्षत्री सचिव , मो . शहजादा , सुचित्र चंदेल , सुरेन्द्र त्रिपाठी , विजय पाटनबार राजेश खण्डेकर अंजू चौहान , ज्योति परमार कल्याणी चौबरी , शकुन चौहान , पिता मिश्रा , माधुरी पटेल , अनरणी कौशिक , मशिला सोनी , विनय गुप्ता , शिवनाथ – मादन , शिवनंदन साहू , दीपफ दुबे , योगेश चंदेल , प्वनंजयलिकारी , संजय राम , शंकरलाल मिश्रा , नवल सिंह , डी ० पी ० भारद्वाज कमल सिंह राजपूत सहित बडे संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।