ApnaCg@कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने किया सरगांव-सकेत सड़क मार्ग का निरीक्षण उप अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी
मरम्मत कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों रायपुर में आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में सड़क मार्गों के संबंध में समीक्षा की थी और जिला कलेक्टरों को सड़क मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने आज लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सरगांव-सकेत सड़क मार्ग में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरगांव-सकेत सड़क मार्ग पर ग्राम खम्हारडीह में सड़क की खराब स्थिति होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित उप अभियंता डी. सी. बैसवाड़े को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब वर्षा ऋतु समाप्त हो गई है। सड़कों में गढ्ढे नहीं होनी चाहिए। आमजनों को आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस हेतु उन्होंने सड़क के मरम्मत कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी व गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरम्मत कार्य में उपयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।